Wednesday, December 25, 2024

राम भक्त हनुमान जी के प्रभु भजन

🙏 राम भक्त हनुमान जी के प्रभु भजन🙏

।। छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव ।।

।। छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ।।

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ।।

राम जी की भक्ति राम जी का ध्यान,

सबसे बुलाये देखो राम राम राम।।

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान।। ।।

राम जी का सेवक राम जी का दास,

ध्यान लगाए देखो सुबह और शाम।।

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान।। ।।

राम जी की माला फेरे दिन रात,

इसकी जुबाँ पे बस राम राम राम।।

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान।। ।।

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान।। ।।

 

।। हे दुःख भंजन मारुती नंदन,

सुनलो मेरी पुकार।।

 

हे दुःख भंजन मारुती नंदन,

सुनलो मेरी पुकार,

पवनसुत विनती बारम्बार,

पवनसुत विनती बारम्बार।। ।।

अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता-,

दुखियो के तुम भाग्य विधाता-,

सियाराम के काज संवारे-.

मेरा कर उद्धार,

पवनसुत विनती बारम्बार,

हे दुख भंजन मारुती नंदन,

सुनलो मेरी पुकार,

पवनसुत विनती बारम्बार।। ।।

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी-,

तुम पर रीझे अवध बिहारी-,

भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे-,

कर दुखो से पार,

पवनसुत विनती बारम्बार,

हे दुख भंजन मारुती नंदन,

सुनलो मेरी पुकार,

पवनसुत विनती बारम्बार।। ।।

जपु निरन्तर नाम तुम्हारा-,

अब नहीं छोड़ू तेरा द्वारा-,

राम भक्त मोहे शरण मे लीजे-,

भाव सागर से तार,

पवनसुत विनती बारम्बार,

हे दुख भंजन मारुती नंदन,

सुनलो मेरी पुकार,

पवनसुत विनती बारम्बार।। ।।

हे दुःख भंजन मारुती नंदन,

सुनलो मेरी पुकार,

पवनसुत विनती बारम्बार,

पवनसुत विनती बारम्बार।। ।।

चरणों से लगा लो बजरंगी।।

मुझेपास बुला लो बजरंगी,

चरणों से लगा लो बजरंगी।। ।।

निशदिन करता हूँ ध्यान तेरा,

पूजा तेरी गुणगान तेरा,

मुझे अपना बना लो बजरंगी,

चरणों से लगा लो बजरंगी।।

मुझे पास बुला लों बजरंगी,

चरणों से लगा लो बजरंगी।। ।।

तेरी भक्ति से मुंह मोड़ नहीं,

जग को छोडूं तुझे छोडूं नही,

गिरते को उठा लो बजरंगी,

चरणों से लगा लो बजरंगी।।

मुझे पास बुला लों बजरंगी,

चरणों से लगा लो बजरंगी।। ।।

तुम सोए भाग्य जगाते हो ,

संकट मोचन कहलाते हो,

मेरी बिगड़ी बना दो बजरंगी,

चरणों से लगा लो बजरंगी।।

मुझे पास बुला लों बजरंगी,

चरणों से लगा लो बजरंगी।। ।।

तेरे पैरो तले शनि रहता है,

तुझे महाबली जग कहता है,

मेरे पाप मिटा दो बजरंगी,

चरणों से लगा लो बजरंगी।।

मुझे पास बुला लों बजरंगी,

चरणों से लगा लो बजरंगी।। ।।

मुझे पास बुला लो बजरंगी,

चरणों से लगा लो बजरंगी।। ।।

।। श्री राम की गली मे तुम जाना,

वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।।

श्री राम की गली मे तुम जाना,

वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,

श्री राम की गली मे तुम जाना,

वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।। ।।

उनके तन मे है राम,

उनके मन मे है राम,

अपनी आंखो से देखे,

वो कण कण मे राम,

श्री राम का वो हो गया दीवाना,

वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,

श्री राम की गली मे तुम जाना,

वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।। ।।

ऐसा राम जी से,

जोड़ लिया नाता,

जब भी देखो,

उन्ही के गुण गाता,

श्री राम के चरण मे ठिकाना,

वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,

श्री राम की गली मे तुम जाना,

वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।। ।।

उनसे कहना राम राम,

वो कहेंगे राम राम,

कुछ भी सुनते नहीं,

बस सुनेंगे राम राम,

महामन्त्र है ये भूल नहीं जाना,

वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,

श्री राम की गली मे तुम जाना,

वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।। ।

श्री राम की गली मे तुम जाना,

वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,

श्री राम की गली मे तुम जाना,

वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।। ।।

 

जय हिंद.....दोस्तों  मेरा नाम निकेश धाकड़ है, यदि आपको हमारी पोस्ट

 “Competition Mirror Free Pdf ”  में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो 

👈...Download बटन पर क्लिक करें...👉

 
👌..Share बटन पर क्लिक करें..👋.    

नमस्ते फ्रेंड्समैं आप सब  पोस्ट फैमिली को तहदिल से हमारे यूट्यूब चैनल

 "कॉम्पिटिशन मिरर" में हार्दिक स्वागत करता हूँ👀

हमारे चैनल का लक्ष्य

मैं आप सब को बता दूँ की मेरा इस चैनल बनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि हम "कॉम्पिटिशन मिरर" की सहायता से कॉम्पिटिशन की इस दुनिया में अपने आप को इतना पॉवरफुल बना दो की हर एक नागरिक के हाथ में खुद का फ्यूचर हों।

आपका समर्थन

हम आशा करते है कि आपको हमारी विडियो पसंद आयी होगी। आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यबाद यदि आप के मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें हमारी Nikeshdhakad78@gmail.com पर पूँछ सकते है।

  Thanks for Member's 

👤Take Care To All Friends👮

 

No comments:

Post a Comment

"Competition का अब नहीं है डर , जिसके साथ हो Competition मिरर ।" जीवन में आसानी से सफ़लता पाने के लिए किताबों से दोस्ती होना जरूरी हैं । चाणक्य कथन ,"किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना |"
➡️...Our With Join & Know...⬆️