मेरी प्यारी CuYuTy,
आज मै आपके साथ में अपनी मन की बातें share करना चाहता हूँ, हाँ ये तो सही है ना की सभी बातें इस छोटे से letter में तो नहीं कह सकता हूँ लेकिन जितना कहूँगा , मन को छू जानें वाली बातें कहूँगा। ❣️🤝❣️
पता है ना yyyr ! जब हम पहली बार आपकी किसी फ्रेंड के साथ कोचिंग मे मिले थे, तब आप ना हमे जानती थी और ना हम आपको, फिर भी हम एक ही कोचिंग में होने के कारण एक दूसरें से बातचीत करते थे। पता है yyyr हमारी वो सुनहरें पल याद है ना ! हमारा Daily क्लास में 5-10 मिनिट पहले आना, और पहले से अपनी सीट पर बैठना और अपने Best Friend के लिए पहले से ही शीट बचाना, फिर एक दूसरे से मिलना, आपस में हम लोगो का बातचीत करना, एक दूसरे की कॉपी चेक करना , लड़के लड़कियों को और लड़की लड़को को चैलेंज देती थी, हर दम क्लास में सबसे पीछे वाली सीट पर बैठना और शीट के नीचे से पेन का लेना , और दोस्तों को उसके Bad नाम से पुकारना और लड़कियों को उसके बॉयफ्रेंड के नाम पर चिढाना, क्लास में टेस्ट कॉपी को सबसे पहले देना और ना ना जाने क्या यादे है जो हमारे बीच हुई होंगी !!!! 

हाँ yyyr हमारे वो भी क्या दिन थे जब हम सब लोग साथ पढ़ा करते थे और साथ खेला करते थें और साथ कोचिंग जाया करते थे , 5 मिनिट के रास्ते को 15 मिनिट में तय करते थे और यार! ना किसी के बारे में बुरा सोचा करते थे ,ना किसी को बुरा कहते थें , बस यार ! सभी को अपना कहते थे और कभी भी यह पता नहीं कर पाते थे कोन अपना best फ्रेंड है और अपना Past फ्रेंड है हर एक दोस्त को बस अपना Best फ्रेंड मानते थें और समय का चक्र घूमता गया- घूमता गया , और ना ना जाने कोनसी- कोनसी ,छोटी - छोटी यादें अपने अंदर समेटता गया ।
























लेकिन यार अब बस यादे ही साथ रह गयी है और कुछ नहीं यार!!!!



यार! जब भी अब में स्कूल , कॉलेज, कोचिंग के बारे में सोचता हूं ना यार आँखे भर आती है। बस रोना आता है यार!!!!!









वो भी क्या दिन थे यार!!



® अपने ही Best Friend से जब हो गया सच्चा वाला
प्यार तब कहे बिना अपने आप को रोक ना सकें ★♀💝💝💝
किस तरह से शुरू करूँ कुछ समझ नहीं पा रहा हूँ, लेकिन Pls इस Letter को एक बार पूरा जरूर पढना. समझ नहीं पा रहा हूँ की मेरे साथ क्या हो रहा है, कभी अपने आप में ही खुश होता रहता हूँ और कभी कभी सोचकर डरता रहता हूँ की अगर मुझे तुम्हारी स्वीकृति नहीं मिली तो क्या होगा? क्या आप हमारी इस Feeling को समझ पाओगी, नहीं ना!! चलिये आगें बढ़ते हैं।
जब भी कभी पता चलता है की तुम कहीं दूर चली गयी हो तो ऐसा लगता है जैसे मेरी दुनिया ही उजड़ गयी हों और जब तुम्हारे वापिस आने का समाचार मिलता है तो ऐसा महसूस करता हूँ जैसे भगवान् ने मेरी सारी इच्छाएं पूरी कर दी हों, अगर इसी को प्यार कहते हैं तो हाँ मै सिर्फ और सिर्फ तुम्ही से प्यार करता हूँ।
मै तुम्हारे साथ ही जीना चाहता हूँ और तुम्हारे साथ ही मरना चाहता हूँ. मै तुम्हारे साथ बातें करना चाहता हूँ।
हाँ ये तो सब फ़िल्मी विचार है, मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ की क्या आपको हमसे भी प्यार है?
क्या तुम्हें मेरी बातों पर यकीन है Cuyuty ? क्या तुम्हे मुझ पर विस्वास कर सकती हों!!!
मै वादा करता हूँ मै कभी भी तुम्हारी आँखों में आंसू नहीं आने दूंगा, तुम्हे कभी दुखी नहीं होने दूंगा. तुम्हे अपने जीवन का सबसे अनमोल तोहफा समझकर तुमसे अपनी आखिरी सांस तक प्यार करता रहूँगा. हो सकता है की मुझे अपने प्यार का सही से इज़हार करना ना आया हो, पर ये सच है की मेरे लिए अब सिर्फ तुम्ही मेरा सब कुछ हो!!
बड़ा मुश्किल होता है किसी को समझाना की आप उससे कितना प्यार करते हो. बड़ी ही मुश्किल से मैने अपने दिल की बातें आज तुम्हे इस Love Letter में बताई हैं. बहुत बेचैन भी हूँ ये सोचकर की तुम्हारी इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी? मै तुम्हारे जवाब का इंतज़ार करूँगा cuyuty , इससे ज्यादा कुछ कह नहीं पा रहा हूँ, अजीब सी सिहरन महसूस हो रही है!!!
आपका Pgl
PT SeCuRe